15 से 18 साल के किशोरों को लगाई गई वैक्सीन

खबर शेयर करें

एस आर चंद्रा

भिकियासैंण। सीएम के निर्देशन में आज -15 वर्ष से -18.वर्ष तक के छात्र-छात्राओं को कोविड वैक्सीन लगाये गये।सभी केन्द्रों में युवाओं में काफी उत्सुकता दिखाई दी। नगर पंचायत भिकियासैंण के राईका में -117 व सन राईज काँन्वैन्ट स्कूल मे -72 बच्चों को कोविड वैक्सीन लगाई गयी। वही तहसील स्याल्दे के राजकीय इंटर कालेज स्याल्दे मे भी -15 से -18 वर्ष तक के छात्र -छात्राओं को कोविड वैक्सीन लगाई गयी।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  देश में 12 नए औद्योगिक शहर बनेंगे, 10 लाख लोगों को मिलेंगी नौकरियां, उत्तराखंड के खुरपिया में बनेगा औद्योगिक क्षेत्र

जिसका शुभारंभ सल्ट के विधायक महेश जीना ने विधिवत रूप से रिबन काटकर किया। शुरू में इन बच्चो को -0.5एमएम की खुराक दी जा रही है। विधायक महेश जीना ने कोविड वैक्सीन से सम्बधित महकमे को निर्देशित किया है,कि कोई भी वैक्सीन लगाने से छूट न जाए। उन्होने क्षेत्र के सभी स्वास्थ्य विभाग टीम को शत प्रतिशत टीकाकरण करने को कहा है।इस मौके पर डा0भजनीस सिंह, डा0 सिद्धार्थ,एएनएम पार्वती, दीप्ती, आशा अनिता, हल्की, कुसुम, आशा जोशी, भगवत राम, दर्शन जोशी आदि अविभावक मौजूद थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119