यमुनोत्री हाईवे पर वाहन दुर्घटनाग्रस्त तीन की मौत

Ad
खबर शेयर करें

उत्तरकाशी। डामटा चौकी के अंतर्गत चामी के पास सोमवार को सुबह के दौरान विकासनगर से नौगांव की ओर जा रहा एक पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को सुबह विकासनगर से नौगांव के लिए परचून का सामान ले जा रहा एक पिकअप वाहन डामटा पुलिस चौकी के अंतर्गत चामी बर्नीगाड के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जो करीब 500 मीटर गहरी खाई में गिर गया।

हादसे में नौशाद पुत्र नूर मोहम्मद निवासी जीवनगढ़ थाना विकासनगर देहरादून, प्रवीन जैन पुत्र चमन लाल निवासी जीवनगढ़ थाना विकासनगर देहरादून और अजय शाह पुत्र बरगी नाथ निवासी चौबेया थाना सासाराम जिला रोहतास बिहार, हाल पता- जीवनगढ़ थाना विकास नगर देहरादून की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस और एसडीआरएफ द्वारा मृतकों के शव को खाई से निकाला गया है। आपदा प्रबंधन अधिकारी शार्दुल गुसाईं ने बताया कि शवों को पीएम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांव भेज दिया गया है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119