अवैध रूप से खनन सामग्री पत्थर परिवहन करने पर वाहन सीज-

खबर शेयर करें

शिवेंद्र गोस्वामी

    दिनांक 30.03.2022 को रात्रि में स्थान उखलेख तिराहा द्वाराहाट पर चैकिंग के दौरान उ0नि0 मोहन सिंह सौन द्वारा दौराने चैकिंग वाहन संख्या-UK01CA-1011 पिकप को रोककर चैक किया वाहन को चालक कमल कैड़ा पुत्र नर सिंह कैड़ा निवासी ग्राम बिन्ता द्वाराहाट चला रहा था चालक से वाहन के कागजात प्रस्तुत करने को कहा चालक के पास वाहन के कोई भी कागजात नहीं थे वाहन की तलाशी लेने पर वाहन में पत्थर लदा हुआ था।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  रोडवेज बस में पुलिसकर्मी की पत्नी के लाखों के गहने चोरी

लदे हुए पत्थर के सम्बन्ध में वाहन  चालक से कागजात तलब किये गये तो कोई कागजात प्रस्तुत नही किये गये। अवैध पत्थर परिवहन करने पर  आवश्यक कार्यवाही कर वाहन पिकप को सीज किया गया। अवैध खनन सामाग्री पत्थर के सम्बन्ध में परगना मजिस्ट्रेट द्वाराहाट  को रिपोर्ट प्रेषित की गई  है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119