अत्यंत दुखद घटना -शादी की खुशियां मातम में बदली -लोहाघाट शादी से लौट रही बोलेरो 200 फीट खाई में गिरी, मां-बेटे सहित 5 की मौत, 5 गंभीर घायल
लोहाघाट। पिथौरागढ़–चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग पर बाघधार के पास देर रात बारातियों से भरी बोलेरो वाहन के अनियंत्रित होकर 200 फीट गहरी खाई में गिर जाने से पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा गुरुवार रात करीब 2:30 बजे हुआ। घायलों को रेस्क्यू कर लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां एक गंभीर घायल को जिला चिकित्सालय चम्पावत रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार बारात पिथौरागढ़ जिले के शेराघाट से चम्पावत जिले के बालातड़ी गांव आई थी। विवाह समारोह के बाद देर रात बारात दुल्हन को लेकर लौट रही थी। इसी दौरान बोलेरो (नं. UK04 TB 2074) बाघधार के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। प्रथम दृष्टया हादसा वाहन चालक के नशे में होने के चलते बताया जा रहा है।
मृतकों के नाम
भावना चौबे
प्रियांशु (6 वर्ष) पुत्र भावना चौबे
प्रकाश चंद्र उनियाल (40), बिलासपुर
केवल चंद्र उनियाल (35), बिलासपुर
सुरेश नौटियाल (32) पंतनगर, उधम सिंह नगर
घायलों के नाम
धीरज पुत्र प्रकाश चंद्र, रुद्रपुर
राजेश (14) पुत्र उमेश चंद्र जोशी, लाखतोली
चेतन चौबे (5 वर्ष) पुत्र सुरेश चौबे, दिल्ली
भास्कर पांडा, किलोटा (वाहन चालक) – गंभीर, चम्पावत रेफर
देवदत्त (38) पुत्र रामदत्त, सल्ला भाटकोट, शेराघाट
इस भीषण दुर्घटना में सुरेश चौबे ने अपनी पत्नी और बेटे को खो दिया, जबकि छोटा बेटा चेतन गंभीर रूप से घायल है और अस्पताल में बार–बार मां को पुकार रहा है।
थानाध्यक्ष लोहाघाट अशोक कुमार ने बताया कि सभी शवों को सुबह पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com

रेलवे ट्रैक के किनारे जाते समय ट्रेन की चपेट में आए दंपति, मौके पर ही मौत
लोकसभा में उठा जल जीवन मिशन का मुद्दा, सांसद अजय भट्ट ने पूछा—उत्तराखंड को बजट कब?