कुलपति ने डॉ पांडे की पुस्तक भीष्म प्रतिज्ञा महाकाव्य का विमोचन-
शिवेंद्र गोस्वामी
अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के योग विभाग के तत्वाधान में आयोजित योग एवं चिकित्सा कार्यशाला में डॉ धारा वल्लभ पांडे के महाकाव्य भीष्म प्रतिज्ञा का विमोचन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एनएस भंडारी कला संकाय के अध्यक्ष एवं शोध निदेशक डॉ जगत सिंह बिष्ट मुख्य अतिथि जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष ललित लटवाल विशिष्ट अतिथि प्रवक्ता डॉ महेंद्र सिंह मेहरा मधु योग कार्यशाला के आयोजन योग विभागाध्यक्ष डॉ नवीन भट्ट पतंजलि योगपीठ के संयोजक जसवंत सिंह बिष्ट द्वारा पुस्तक का संयुक्त रुप से विमोचन किया गया इस पुस्तक में भीष्म पितामह की समग्र जीवन एवं उनकी वचनबद्धता और पूर्ण करने के उपरांत इच्छा अनुसार जीवन त्याग का विशाल वर्णन किया गया है, जिसमें रस अलंकार छंद ओं का भी उपयोग किया गया है।
डॉ पांडे इससे पूर्व 12 पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं जिसमें कई पुस्तकें विद्यालय में उपयोग में लाई जा रही हैं इसके अलावा डॉ पांडे द्वारा 22हजार 500 वर्षीय ईसवी विक्रमा बंगला व शक संवत का संयुक्त कैलेंडर का विचार प्रकाशित किया गया है जो एक अद्भुत एवं भारत की एकमात्र अखंडता के लिए एक विशेष उपलब्धि है पुस्तक विमोचन विमोचन के अवसर पर भूपेंद्र बालिदया डॉ इला बिष्ट डॉ मधु नयाल रजनी जोशी विश्वजीत वर्मा मोनिका बंसल विद्या नेगी मोनीका भैसोडा डा आरसी मौर्या पारुल सक्सेना डॉ ललित जोशी प्रोफेसर इलासा बलवंत सिंह धोनी आदि लोग उपस्थित थे
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com

रामनगर में फायरिंग की घटना का खुलासा, आरोपी तमंचे समेत गिरफ्तार
मुख्यमंत्री धामी बोले — 9000 एकड़ भूमि “जिहादियों” से मुक्त कराई गई, अब कोई भी सरकारी जमीन पर नहीं कर पाएगा कब्जा
भालू की दहशत : अमरूद-अखरोट के पेड़ काटने को मजबूर ग्रामीण