टोल कर्मियों के साथ मारपीट, मुकदमा दर्ज -सोशल मीडिया में वीडियो वायरल


किच्छा। देवरियां टोल प्लाजा पर भाजपा नेताओं ने टोल कर्मियों पर दबंगई दिखाते हुए उनसे मारपीट की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। टोल कार्मियों की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। पुलिस को दी तहरीर में टोल कर्मी अनुज कुमार तिवारी ने बताया कि बीती रात उनके टोल कर्मचारी टोल ड्यूटी पर थे, तभी गाड़ी संख्या यूके06बीडी-4141 लेन नम्बर-5 पर आयी और गाड़ी में बैठे लोगों ने जबरन बूम बैरियर खोल दिया। जिसका वहां उपस्थित कर्मचारी रोहित राजपून, सौरभ चौधरी एवं अन्य कर्मचारियों ने विरोध किया तो कुछ व्यक्तियों ने गाड़ी से उतरकर झगड़ा करना शुरू कर दिया।
तहरीर में बताया गया है कि इस दौरान उक्त गाड़ी से उतरा एक व्यक्ति अपने आपको लालपुर के मेयरमैन का पुत्र व तथा दूसरा व्यक्ति ब्लाक प्रमुख बता रहा था। इस दौरान उनके साथ 10-15 लोग और थे। सभी लोगों ने टोल कर्मचारियों के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। मारपीट के दौरान कुछ लोग गाड़ी संख्या यूके06बीबी-1800 से उतरे जिनको देखकर टोल कर्मचारी अपनी जान बचाकर टोल ऑफिस में आ गये, उसके बाद सभी लोग टोल बिल्डिंग के अन्दर घुस गये, जहां उन्होंने ऑफिस मेें तोडफ़ोड़ की और साथ ही शिफ्ट इंचार्ज सौरभ चौधरी के साथ भी मारपीट की। तहरीर में बताया कि जाते-जाते उक्त लोगों ने टोल कर्मचारियों को जान से मारने की भी धमकी दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com