ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी भीमताल में आयोजित हुआ सतर्कता जागरूकता कार्यक्रम

खबर शेयर करें

भीमताल। सतर्कता विभाग उत्तराखण्ड द्वारा 27 अक्टूबर से 2 नवम्बर तक आयोजित “सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2025” के तहत बुधवार को ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी भीमताल कैंपस में भ्रष्टाचार के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की थीम “सतर्कता हमारी साझा जिम्मेदारी” रही।

इस अवसर पर निदेशक सतर्कता डॉ. वी. मुरूगेशन ने छात्रों, अधिकारियों और शिक्षकों को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के संबंध में विस्तृत जानकारी दी तथा छात्रों के प्रश्नों के उत्तर भी दिए। उन्होंने सभी को भ्रष्टाचार के उन्मूलन हेतु सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  अल्मोड़ा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, युवक 8.45 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार

कार्यक्रम में छात्रों द्वारा सप्ताह की थीम पर लघु फिल्म प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें तेजस उप्रेती ने प्रथम, साहिल सिंह ने द्वितीय और अभिनव खर्कवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इसी थीम पर डॉ. फराह खान के निर्देशन में छात्रों ने नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  जहरीले कफ सिरप कांड में फरार चल रही ज्योति सोनी गिरफ्तार, 22 बच्चों की मौत से जुड़ा मामला

कार्यक्रम में ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी के निदेशक सेवानिवृत्त कर्नल ए.के. नायर ने भी संबोधित किया। इस दौरान विश्वविद्यालय और सतर्कता विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  कॉर्बेट टाइगर रिजर्व प्रशासन का फर्जी वेबसाइटों और ट्रैवल एजेंटों पर सख्त रुख, केवल आधिकारिक साइट से ही करें बुकिंग

निदेशक सतर्कता डॉ. वी. मुरूगेशन ने लोगों से अपील की कि वे भ्रष्टाचार के विरुद्ध अभियान में अपना योगदान दें और किसी भी प्रकार की शिकायत या सूचना के लिए सतर्कता अधिष्ठान की टोल फ्री हेल्पलाइन संख्या 1064 या व्हाट्सएप नंबर 9456592300 पर संपर्क करें।

Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119