भनोली तहसील के ग्राम चमतोला माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित
अल्मोड़ा। एसडीएम भनोली मोनिका बताया कि एक मई को तहसील भनोली के ग्राम सभा चमतोला (ग्राम चमतोला और देवलसीढ़ी) में रहने वाले 51 लोगों की कोविड जांच के दौरान 23 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। लिहाजा ग्राम चमतोला देवलसीढ़ी जिसकी सीमा ग्राम कू ना पोखरी ग्राम मकड़ाऊ से लगी हुई है। यहां अग्रिम आदेशों तक माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि अति आवश्यक सेवाओं को छोडक़र माइक्रो कंटेनमेंट जोन में किसी बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर पाबंदी रहेगी। माइक्रो कंटेनमेंट जोन में घर-घर जाकर स्वास्थ्य की जांच प्रभारी चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धौलादेवी करेंगे। माइक्रो कंटेनमेंट जोन में किसी भी समारोह पर प्रतिबंध रहेगा। क्षेत्र में आवश्यक सामग्री की दुकानें सीमित अवधि में बारी-बारी से खुली रहेंगी। इस सीमित अवधि में प्रत्येक परिवार का एक सदस्य आवश्यक वस्तुओं को क्रय करने हेतु उसी जोन स्थित दुकान तक जा सकेगा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com