पंचायत चुनाव व अपने ब्लाक संबंधी कार्यों में लापवरवाही पर ग्राम विकास अधिकारी निलंबित

पौड़ी। पंचायत चुनाव के साथ ही अपने ब्लाक संबंधी कार्यों में लापवरवाही करना एक ग्राम विकास अधिकारी को भारी पड़ गया। डीडीओ ने बीडीओ थलीसैंण की रिपोर्ट के बाद ग्राम विकास अधिकारी को निलंबित करते हुए डीडीओ दफ्तर से अटैच कर दिया है। ग्राम विकास अधिकारी के निलंबन की पुष्टि सीडीओ ने की है। आरोप है कि थलीसैंण में कार्यरत ग्राम विकास अधिकारी उमेश कोठारी अपने कार्य क्षेत्र से लगातार नदारद रहते हैं। साथ ही इन दिनों चल रहे त्रिस्तीय पंचायत चुनावों के कामों में भी उन्होंने लापरवाही बरते हुए उच्चाधिकारियों के आदेशों की भी अवहेलना की है। इसके साथ ही ग्राम विकास अधिकारी ने अपने ब्लाक से संबंधित कामों में भी लापरवाही बरती और कई सूचनाएं और रिपोर्ट समय से उपलब्ध नहीं कराई गई।
पंचायत चुनावों को लेकर वोटर लिस्ट संबंधी काम भी उनके द्वारा संतोषजक नहीं किया गया। इसके अलावा सहवर्गीय बैठकों से भी नदारद रहे। शासकीय कार्यों के प्रति उदासीनता के मद्देनजर जिला विकास अधिकारी मनविन्दर कौर ने ग्राम विकास अधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी किए हैं। साथ ही निलंबित अवधि में वह डीडीओ दफ्तर से अटैच रहेंगे। इसके साथ ही डीडीओ ने खंड विकास अधिकारी थलीसैंण को निर्देश दिए कि उक्त ग्राम विकास अधिकारी के विरुद्ध आरोप पत्र भी देना सुनिश्चित करेंगे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com