ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों ने किया अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार
गणेश पाण्डेय दन्यां
ग्राम पंचायत विकास अधिकारी संगठन के आह्वान पर समस्त ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों ने मंगलवार से पूर्ण कार्य बहिष्कार का एलान किया है। धौलादेवी ब्लाक में कर्मचारियों ने बैठक आयोजित कर खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। ब्लाक मुख्यालय में आयोजित बैठक में ग्राम पंचायत विकास अधिकारी संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि अपर मुख्य सचिव द्वारा जारी आदेश में ग्राम पंचायतों में सचिव का पद पंचायती राज और ग्राम्य विकास विभाग के किसी एक कर्मचारी को दिए जाने का हवाला दिया है।
वक्ताओं ने कहा कि इस आदेश के जारी होने से पूर्व भी ग्राम पंचायत विकास अधिकारी संगठन द्वारा अपना विरोध दर्ज करा दिया था। शासन स्तर पर ग्राम पंचायत विकास अधिकारी संगठन के विरोध को दरकिनार कर आदेश जारी किया है जिसका पुरजोर विरोध किया जाएगा। उन्होंने शांतिपूर्ण ढंग से किए जा रहे कार्य बहिष्कार में सभी लोगों से सहयोग प्रदान करने की अपील की है। धौलादेवी में आयोजित बैठक में पियूष सिंह नेगी, महेश तिवारी, राजेश वर्मा, देवेंद्र पाल, मुकेश कुमार, त्रिभुवन भट्ट, आशीष कांडपाल, मुकेश नैनवाल, रक्षिता जोशी ने विचार व्यक्त किए।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com