सोलर प्लांट कंपनी के खिलाफ ग्रामीणों का धरना-

खबर शेयर करें

एसआर चंद्रा

भिकियासैण। स्याल्दे बिकास खण्ड के ओखल्यो पंचायत में सोलर प्लस इनर्जी कम्प’नी द्वारा तीन सौ नाली भूमि पर सोलर प्लांट लगाया गया है
लेकिन गांव के लोग कम्पनी की मनमानी से खासे आक्रोशित हैं ।


ग्रामीणों का आरोप है कि सोलर प्लांट लगाने के नाम पर सोलर प्लस इनर्जी कम्पनी ने गांव के कास्तकारो से करीब तीन सौ नाली भूमि लीज पर मांगी है लेकिन प्लांट लगने के एक साल बाद भी लीज करार के पेपर किसानों को नहीं दिये गये सांथ ही जितनी भूमि किसानों ने लीज पर दी कम्पनी द्वारा उस से अधिक जमीन पर चार दीवारी कर गांव की सार्वजनिक भूमि पर भी अबैध कब्जा कर लिया तथा गांव के किसानों के खेतों में जाने के मुख्य रास्तों को जाने वाले मार्ग भी बंन्द कर दिए तथा सड़क बनाने के नाम पर कयी हरे तुन के पेड़ों को भी काट दिया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  65 साल के बुजुर्ग दरिंदे ने दो साल की बच्ची से किया दुष्कर्म का प्रयास, आरोपी गिरफ्तार

जिससे ग्रामीणों के रास्ते बंन्द कर दिए तथा जानवरों का चारागाह भी समाप्त कर दिया। कुछ दिन पूर्व इसी सोलर प्लांट में कुछ सोलर प्लेटो के टूटने पर कम्पनी ने गांव के 16 लोगों के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवा दी जिस कारण ग्रामीण पुलिस चौकी के चक्कर काटते परेशान हैं, ग्रामीणों का आरोप है कि
समस्त ग्राम वासियों ने कम्पनी पर मनमानी करने गांव के लोगों को धमकाने व करार से अधिक भूमि कब्जा करने व पेड़ काटने की शिकायत राजस्व पुलिस को दे दी गई।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  किच्छा के लालपुर में फंदे से लटका मिला महिला का शव

,लेकिन गांव वालों कि शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की गई जिससे नाराज ग्रामीणों ने गांव में एकत्र होकर सोलर कम्पनी की मनमानी के खिलाफ धरना दिया व कार्यवाही की मांग की, तथा शीघ्र उचित कार्यवाही नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है ।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान भीम सिंह रावत,
सुदान सिंह,आंनन्द सिंह,गंगा सिंह,प्रकाश सिंह,भुवन चंद्र,कभी दत्त, दयानंद, जितेंद्र सिंह, महेंद्र सिंह,जसवंन्त सिंह,भोला दत्त,महेश चंद्र,नवीन चन्द्र,अशोक के अलावा
पार्वती देबी,उमा देबी,हीरा देबी,मधुलीदेबी,जानकी देबी,बसंन्ती देबी,देबकी देबी,बिमला देबी,धना देबी,आदि मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119