डंपर की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत -ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, कार्रवाई की मांग

Ad
खबर शेयर करें

खनन सामग्री से लदे डंपर की चपेट में आने से टैगोर नगर निवासी सागर मंडल की रविवार को सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई, जिसके बाद पूरे क्षेत्र में मातम और गुस्से का माहौल है।

घटना शक्तिफार्म क्षेत्र की है, जहां अवैध खनन से जुड़े डंपरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार सागर मंडल सड़क पार कर रहा था, तभी रफ्तार से आ रहे रेत से लदे डंपर ने युवक को कुचल दिया। हादसे में युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक के परिवार ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  बोर्ड परीक्षा में फेल होने पर छात्र ने निगला विषाक्त पदार्थ -समय रहते उपचार मिलने से बची जान

स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में लगातार अवैध खनन हो रहा है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी आंख मूंदे बैठे हैं.हादसे के बाद नाराज़ ग्रामीणों ने सड़क जाम कर जोरदार प्रदर्शन किया। घटना के बाद नगर पंचायत शक्तिगढ़ के अध्यक्ष सुमित मंडल खुद धरने पर बैठ गए। उनके साथ सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग भी जुटे हुए हैं। पीड़ित परिजनों ने चेतावनी दी है कि अगर क्षेत्र में अवैध खनन नहीं रुका तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119