बच्ची की मौत मामले में ग्रामीणों ने मुखानी थाना घेरा

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। कठघरिया में एक सप्ताह पूर्व सड़क हादसे में एक बच्ची की मौत जबकि दूसरी घायल हो गई थी। शुक्रवार को मामले में ग्रामीणों ने मुखानी थाने का घेराव कर पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने की मांग की। साथ ही हादसे की उच्चस्तरीय जांच की बात कही। 11 अक्तूबर को मुखानी थाना क्षेत्र के कठघरिया स्थित बजूनिया हल्दू में कन्या पूजन से घर लौट रहीं दो मासूम बच्चियों को एक तेज रफ्तार बाइक चालक ने टक्कर मार दी थी।

हादसे में घायल सात साल की ग्राम महतोष जिला रामपुर एवं हाल बजूनिया हल्दू निवासी हरीश कुमार सुनैना नाम की बालिका ने एसटीएच में दम तोड़ दिया था। जबकि दूसरी बालिका नेपाल के मूल निवासी टीकाराम की बेटी श्रीजना का निजी अस्पताल के आईसीयू में इलाज चल रहा है। ग्रामीण मनीष आर्या, अक्षय सुयाल, कपिल देवका, ललित जोशी, कार्तिक बोहरा, सुमित बोरा ने पुलिस से कहा कि दोनों बेटियों के परिवारों की हालत दयनीय है। आरोप लगाया कि पुलिस प्रशासन ने घटना के बाद एक बार भी पीड़ित परिवार की ओर नहीं देखा। उन्होंने शीघ्र पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की। एसओ मुखानी विजय मेहता ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  अनुसूचित जाति की नाबालिग लड़की के साथ शारीरिक शोषण करने का आरोप
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119