दुग्ध समिति के बोनस वितरण कार्यक्रम में ग्रामीणों ने विधायक को घेरा -विधायक पर एक वेटरनरी डॉक्टर के तबादले का आरोप
हल्द्वानी। विधायक डा. मोहन बिष्ट को चोरगलिया में दुग्ध समिति के बोनस वितरण कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा। इतना ही नहीं डा. बिष्ट मुर्दाबाद के नारों से पूरा क्षेत्र गूंज गया। साथ ही उनकी कार को गांव से निकालने में पुलिस के हाथ पांव फूल गए। ग्रामीण विधायक पर एक वेटरनरी डॉक्टर के तबादले का आरोप लगाते हुए आक्रोशित हैं। विधायक डा. बिष्ट रविवार को चोरगलिया दुग्ध समिति के बोनस वितरण कार्यक्रम में पहुंचे ही थे कि भारी संख्या में ग्रामीण कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गये और उन्होंने विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध शुरू कर दिया।
नाराज ग्रामीण एवं पशुपालक, विधायक से बात करने की मांग कर रहे थे, परंतु ग्रामीणों की नाराजगी को भांपते हुए पुलिस ने उन्हें विधायक से मिलने नहीं दिया। इस बात से ग्रामीण और अधिक उग्र हो गए इसके बाद आसपास के थानों की पुलिस को मौके पर बुलाया गया। चोरगलियां के थाना अध्यक्ष राजेश जोशी नाराज ग्रामीणों को मनाने में लगे हुए थे, परंतु वह उनकी बात सुनने को तैयार ही नहीं हुए। वह विधायक के खिलाफ लगातार नारेबाजी करते रहे और यह हंगामा काफी देर तक चलता रहा। कई ग्रामीण विधायक की गाड़ी के आगे लेट गए जिनको पुलिस ने हटाया। इससे पूर्व ग्रामीण विधायक से मिलने ट्रैक्टर ट्रालियों से चोरगलिया स्थित सिंचाई विभाग के विश्रामगृह पहुंचे, यहां विधायक ने उनसे भेंट नहीं की और वह चुपचाप दुग्ध समिति पचुआखेड़ा के बोनस वितरण कार्यक्रम में शामिल होने चले गए। वह दुग्ध समिति के बोनस वितरण कार्यक्रम में पहुंचे ही थे कि तभी सैकड़ोंकी संख्या में पशुपालक एवं ग्रामीण महिलाएं वहां पहुंच गई और विधायक के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी करने लगी।
मौके पर मौजूद थानाध्यक्ष चोरगलियां ने तुरंत ही अन्य स्थानों की पुलिस को मौके पर बुलाया तथा बमुश्किल प्रदर्शनकारियों को शांत करने का प्रयास किया। इसके बाद विधायक को उनकी कार में बैठाकर गांव से बाहर करने का प्रयास किया तो ग्रामीण महिलाएं बीच सड़क में बैठ गई और कई ग्रामीण सड़क में लेट गए। जिसके बाद विधायक लगभग एक किलोमीटर दूर पैदल ही वहां से रवाना हुए। जिनके पीछे-पीछे चल रहे लोग लगातार उनके खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। इस दौरान विधायक समर्थकों की नाराज ग्रामीणों से तीखी नोक झोंक भी हुई। अंतत: भारी विरोध के बाद विधायक को भारी पुलिस बल ने किसी प्रकार कार से रवाना किया गया।
विरोध प्रदर्शन में प्रमुख रूप से कमल दुर्गापाल, भावना बजेठा, नंदन बोरा, राजेंद्र जांगी, दीपक आर्या, इंदु बुघानी, भुवन पोखरिया सहित सैकड़ों लोग रहे। विदित रहे कि चोरगलिया क्षेत्र में एक माह पूर्व के दुग्ध संघ के पशु चिकित्सक भुवन चंद्र पंत को फेसबुक में विधायक को लेकर एक पोस्ट डालने के बाद लालकुआं दुग्ध संघ से अटैच कर दिया गया था, जिसका क्षेत्र की जनता जबरदस्त विरोध कर रही है। क्षेत्र वासियों ने कहा कि वैटनरी डाक्टर अत्यधिक कर्मठ और पशुपालकों के प्रति हमदर्द थे, उन्हें षड्यंत्र के तहत हटाया गया है, जिन्हें अभिलंब वापस यहीं तैनात किया जाए।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com