रणजी ट्रॉफी में बुरी तरह फ्लॉप हुए विराट कोहली, सिर्फ छह रन बनाकर आउट

खबर शेयर करें

नई दिल्ली। रेलवे के साथ खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी मैच में विराट कोहली दिल्ली की टीम का हिस्सा हैं। मैच के दूसरे दिन बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर आए विराट से सभी को बड़ी उम्मीदें थीं। लेकिन, कोहली एक बार फिर फ्लॉप रहे और सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गए. विराट का विकेट ना केवल दिल्ली की मुश्किल बढ़ाने वाला है, बल्कि उनका फॉर्म में ना लौटना टीम इंडिया के लिए भी चिंता का सबब बन सकता है। भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली इस वक्त खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं और मानो ये खराब फॉर्म उनका पीछा ही नहीं छोड़ रहा है। रेलवे के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में दिल्ली की ओर से विराट नंबर-4 पर बल्लेबाजी करने आए, लेकिन वह ज्यादा देर क्रीज पर टिक नहीं पाए और सिर्फ 6 (15) रन बनाकर ही चलते बने। विराट को रेलवे के तेज गेंदबाज हिमांशु सांगवान ने आउट किया।

दुनियाभर में रन मशीन के नाम से मशहूर विराट कोहली 13 सालों बाद डोमेस्टिक क्रिकेट में लौटे हैं। इस मैच के लिए दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में फैंस का हुजूम पहुंचा, जो सिर्फ अपने स्टार प्लेयर को खेलते देखना चाहते थे। मगर, विराट एक बार फिर बल्ले से कुछ खास नहीं कर सके और 6 रन बनाकर ही पवेलियन को लौट आए। देखने वाली बात थी कि जैसे ही कोहली आउट हुए फैंस भी स्टेडियम से बाहर जाने लगे।    

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  राष्ट्रीय खेलों से संबंधित विज्ञापन उत्तराखण्ड के लघु, अध्यम और मझौले समाचार पत्र-पत्रिकाओं वेब पोर्टलों को भी हो जारी

आपको बता दें, विराट को खेलते देखने के लिए हजारों की संख्या में फैंस अरुण जेटली स्टेडियम में पहुंचे। ऑस्ट्रेलिया में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद बीसीसीआई ने विराट कोहली और रोहित शर्मा सहित सभी खिलाडिय़ों को घरेलू क्रिकेट खेलने की सलाह दी थी, जिसे मानते हुए इंटरनेशनल प्लेयर्स रणजी में हिस्सा लेते दिख रहे हैं। दरअसल भारत को अगले महिने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हिस्सा लेना है। यदि टीम इंडिया को वहां खिताबी जीत दर्ज करनी है, तो विराट कोहली, रोहित शर्मा जैसे बड़े खिलाडिय़ों का फॉर्म में लौटना जरूरी है। लेकिन बुरी खबर ये है कि ना केवल विराट कोहली बल्कि, इससे पहले रणजी मैच खेलने वाले रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, ऋषभ पंत सभी फ्लॉप रहे हैं। उम्मीद रहेगी की दूसरी पारी में विराट कोहली बड़ी पारी खेलकर अपना खोया हुआ फॉर्म हासिल कर लें।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119