ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के भीमताल परिसर की वॉलीबाल टीम सम्मानित

खबर शेयर करें

भीमताल। ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, भीमताल परिसर के छात्रों को प्रेसीडेन्ट कप-2024 (वॉलीबाल) जीतने पर सम्मानित किया गया। यह प्रतियोगिता देहरादून में आयोजित की गई थी, जहां भीमताल परिसर की टीम ने शानदार प्रदर्शन कर प्रथम स्थान हासिल किया।

इस उपलब्धि के उपलक्ष्य में परिसर निदेशक, कर्नल (सेवानिवृत्त) अनिल कुमार नायर ने छात्रों को सम्मानित करते हुए ₹10,000 की नकद पुरस्कार राशि प्रदान की। उन्होंने खेलों को छात्रों के जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा बताते हुए, उन्हें विभिन्न खेलों में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित किया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  दिल्ली की महिला से दुष्कर्म, मुकदमा दर्ज

कार्यक्रम का संचालन सुश्री निधि जोशी द्वारा किया गया, जबकि इस अवसर पर स्पोर्ट्स कोऑर्डिनेटर श्री मोहित पत, श्री गोविंद जेठी, श्री रामानुज तिवारी, श्री संदीप विष्ट और डॉ. फरहा खान भी उपस्थित रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119