स्वयंसेवी छात्राओं ने भद्रगढ़ी धाम में चलाया श्रमदान व स्वच्छता अभियान

बेतालघाट। शहीद श्री खेमचंद्र डौर्बी राजकीय महाविद्यालय बेतालघाट की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में सात दिवसीय विशेष शिविर के पंचम दिवस का आरंभ प्रातःकालीन भ्रमण, व्यायाम एवं ईश वंदना के साथ हुआ।
आज दिवस के प्रथम सत्र में स्वयंसेवी छात्राओं द्वारा बेतालघाट भद्रगढ़ी के कमलेश्वर भक्ति धाम में साफ़-सफाई एवं श्रमदान अभियान चलाया। जहां देव दर्शन एवं प्रसाद ग्रहण के साथ बेतालेश्वर सेवा समिति के अध्यक्ष श्री राहुल अरोरा एवं सचिव डॉ.दीप रिखाड़ी का आभार प्रकट किया गया।
बौद्धिक सत्र की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.विनय कुमार विद्यालंकार ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि स्वास्थ पोषण युक्त आहार से ही स्वस्थ नहीं रहता बल्कि हमें समय के अनुसार भोजन के प्रबंधन पर भी ध्यान देना ज़रूरी हिस्सा है। जिसमें प्रातः काल योगाभ्यास, प्राणायाम, खेल गतिविधि को भी दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाना परम आवश्यक है।
इसी जागरुकता से हम एक स्वस्थ एवं निरोगी समाज की कल्पना को साकार कर सकते हैं। बौद्धिक सत्र की मुख्य अतिथि सामुदायिक स्वास्थ केंद्र बेतालघाट की महिला चिकित्सक डॉ.मिसिका ने छात्राओं को कुपोषण से बचाव एवं स्वस्थ शरीर के लिए जरूरी खान पान से संबंधित कई विषयों पर चर्चा की। जहां उन्होंने छात्राओं के सवालों के बड़ी रोचकता के साथ जवाब दिए।
कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय मीडिया प्रभारी डॉ. भुवन मठपाल ने किया।
कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी श्रीमती ममता पांडे सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया।
इस अवसर पर सहायक प्राध्यापक डॉ.जयति दीक्षित, डॉ.ईप्सिता सिंह, डॉ.दीपक, डॉ. तरुण कुमार आर्य, दिनेश जोशी, प्रेमा देवी, मुकेश रावत, ललित मोहन समेत छात्रा इकाई में हिमानी बिष्ट , मनीषा बिष्ट, कोमल जलाल, बबीता करगेती, प्रतिभा, निधि तिवारी, सुनीता, पूजा, करिश्मा, बबीता, जय बिष्ट, शिवानी, ज्योति रिखाडी, छाया पन्त, हिमानी भंडारी, आरती, रजनी आर्य, उर्मिला तिवारी, मनीष, पूजा आदि उपस्थित रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com