हल्दूचौड़ पुलिस चौकी के सामने हाईवे पर हाथी की दस्तक, अफरा-तफरी का माहौल देखें वीडियो

हल्दूचौड़ (नैनीताल), 20 सितंबर 2025:
शनिवार देर रात पुलिस चौकी के ठीक सामने नेशनल हाईवे पर एक जंगली हाथी के अचानक आने से इलाके में हड़कंप मच गया। हाथी करीब 15-20 मिनट तक हाईवे पर टहलता रहा, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हाथी जंगल की ओर से भटकते हुए मुख्य सड़क पर आ गया था। हाईवे पर आते ही लोग घबराकर अपने वाहनों से उतरकर दूर भागने लगे। वहीं कुछ लोगों ने मोबाइल से वीडियो और फोटो भी खींचे, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।
पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और हाथी को सुरक्षित रूप से जंगल की ओर भगाया गया। गनीमत रही कि किसी तरह की जनहानि या संपत्ति का नुकसान नहीं हुआ।
वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह क्षेत्र हाथियों के पारंपरिक कॉरिडोर में आता है और हाल के दिनों में जंगलों में मानवीय दखल बढ़ने के कारण हाथी आबादी वाले इलाकों की ओर रुख कर रहे हैं। विभाग ने स्थानीय लोगों और वाहन चालकों से सतर्क रहने और वन्यजीवों को छेड़ने से बचने की अपील की है।
स्थानीय निवासी और दुकानदारों ने कहा कि इस तरह की घटनाएं अब आम हो गई हैं और प्रशासन को जल्द ही हाथियों की आवाजाही को नियंत्रित करने के लिए स्थायी समाधान निकालना चाहिए।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com