थराली पहुंचने पर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य का हुआ स्वागत

खबर शेयर करें


रिपोर्ट केशर सिंह नेगी

थराली चमोली। कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का उत्तराखंड चरण चमोली जनपद अंतिम छोर माणा गांव से शुरू होने जा रहाहै ऐसे में भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए माणा गांव के लिए रवाना हुए नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य का स्वागत थराली में रविवार देर सांय कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया।


भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए निकले यशपाल आर्य ने थराली में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात की वहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने थराली के पैनगढ़ गांव में हो रहे भूस्खलन और यहां रह रहे परिवारों के विस्थापन का मुद्दा विधानसभा के पटल में उठाने की मांग नेता प्रतिपक्ष से की वहीं कार्यकर्ताओ से पैनगढ़ गांव की स्थिति का जायजा लेने के बाद नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सरकार प्रभावितो की नहीं सुन रही है और लगातार ग्रामीणों द्वारा विस्थापन की मांग के बावजूद भी सरकार ग्रामीणों को विस्थापित करने में असफल रही है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  हल्द्वानी से जागेश्वर जा रहे परिवार की कार दुर्घटनाग्रस्त दंपत्ति घायल


वहीं भारत जोड़ो यात्रा को लेकर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि कांग्रेस भारत जोड़ो यात्रा के जरिए जनता से सीधा संवाद स्थापित कर रही है और जनता के मुद्दों की लड़ाई भारत जोड़ो यात्रा के जरिये कांग्रेस सड़क से लेकर सदन तक लड़ेगी इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष विनोद रावत महामंत्री गजेंद्र रावत मीडिया प्रभारी विनोद चंदोला उमेश पुरोहित राजेंद्र नेगी कृपाल बिष्ट प्रेम सिंह बिष्ट संदीप रावत नवनीत आदि सहित दर्जनों कांग्रेसी मौजूद रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119