निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ क्या कहा ग्राम प्रधान रमेश जोशी ने सुने-

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ ग्राम पंचायत पदमपुर देवालिया के ग्राम प्रधान रमेश चंद्र जोशी ने कहा कि जनपद के निजी स्कूलों के मनमानी के खिलाफ शिक्षा विभाग के आला अधिकारी भी स्कूल प्रबंधन से दबे हुए हैं, जिससे वह भी कार्रवाई करने में हिचक रहे हैं। निजी स्कूल प्रबंधकों द्वारा मनमानी करते हुए महंगी किताबों के साथ ज्यादा फीस वसूली की जा रही है। साथ ही निजी स्कूलों में एनसीईआरटी किताबों को छोड़कर प्राइवेट कोर्स लगाया जा रहा है। उसको तत्काल बंद किया जाए।

लिंक में सुनें – https://youtu.be/Kk_qXWL3yD8

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  दो चाचाओं ने एक भतीजे की खुकरी मारकर की हत्या, दूसरा गंभीर

जिन स्कूलों ने प्राइवेट कोर्स शुरू कर दिया है और बच्चे के अभिभावकों से महंगी किताबें खरीदकर मंगाई है उसे वापस कराया जाए। कहा कि निजी स्कूल एनसीआरटी की किताबों की अनिवार्यता के नियम की अनदेखी कर रहे हैं। निजी स्कूलों में प्राइवेट किताबें लगायी जा रही हैं। जिसके चलते अभिभावकों पर अत्यधिक आर्थिक बोझ झेलने को मजबूर होना पड़ रहा है। उन्होंने शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा किअभी कुछ दिनों पूर्व एक विद्यालय में वार्ता के दौरान विभागीय अधिकारियों ने कहा था किअभिभावकों की समस्याओं को शीघ्र हल कराया जाएगा लेकिन आला अधिकारी आज तक भी सामने नहीं आये।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119