पढ़ाई करने को कहा तो नाराज दसवीं की छात्रा फंदे में लटकी

खबर शेयर करें

पिथौरागढ़। धापा गांव में एक दसवीं की छात्रा ने फंदे पर लटक कर अपनी जान दे दी। वह भी इस कारण कि परिजनों ने उससे पढ़ाई करने को कहा। जनपद में यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी परिजनों की डांट पर छात्र-छात्राएं आत्मघाती कदम उठा चुके हैं।

बच्चों में बढ़ते इस व्यवहार से परिजन चिंतित हैं। विकासखंड के धापा गांव में 16 वर्षीय ईशा अपने परिवार के साथ रहती थी। परिजनों के मुताबिक रविवार देर शाम उन्होंने ईशा से पढ़ाई करने को कहा। इससे नाराज होकर साढ़े सात बजे के करीब छात्रा अपने घर में ही फंदे में लटक गई।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119