शादी में मौजमस्ती से रोका तो फूंक डाला घर का सामान

शादी समारोह में मौज मस्ती की रोका टोकी से नाराज युवक ने अपना घर का सामान फूंक डाला। आग लगने की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। रुड़की कोतवाली क्षेत्र के गांव जौरासी जबरदस्तपुर में शुक्रवार शाम शादी समारोह था। इस बीच गांव के काफी लोग वहां पर पहुंचे थे। वहां पर वसीम निवासी जौरासी मौज मस्ती करने के लिए पहुंच गया।
वहां पर खाना खाकर नाचने लगा। इस बात से नाराज वसीम के परिजनों ने वसीम को डांटकर घर जाने के लिए कहा। इसी बात से नाराज वसीम घर पहुंचा और घर का काफी सामान एक जगह पर इकट्ठा कर आग लगा दी। घर में आग उठती देख आसपास के परिवारों ने शोर मचाना शुरू किया। कई लोग मौके पर पहुंचे और किसी तरीके से आग पर काबू पाया। तभी सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने वसीम को गिरफ्तार कर लिया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com