क्यों परफ्यूम नहीं लगाएंगे पायलट और फ्लाइट क्रू मेंबर्स, डीजीसीए ने पेश किया प्रस्ताव, क्या है कारण जानिए
मुंबई। नागर विमानन महानिदेशालय यानी ने एक प्रस्ताव के तहत पायलटों और फ्लाइट क्रू मेंबर्स के परफ्यूम इस्तेमाल पर रोक पर विचार करने की बात कही है। डीजीसीए ने अपने प्रस्ताव में कहा है कि अब क्रू मेंबर्स या पायलट किसी भी ऐसी दवा, परफ्यूम या डेंटल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल नहीं करेंगे जिसमें अल्कोहल मौजूद है क्योंकि इससे वह अल्कोहल टेस्ट में पाजिटिव आ सकते हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, डीजीसीए ने पहले ही माउथवॉश जैसे एल्कोहलिक ड्रिंक्स पर प्रतिबंध लगा दिया है जो कि पॉजिटिव ब्रीथ टेस्ट का कारण बन सकते हैं। प्रस्ताव में कहा गया, ‘चालक दल का कोई भी सदस्य किसी भी दवा/फॉर्मूलेशन का सेवन नहीं करेगा। ना ही माउथवॉश/टूथ जेल/परफ्यूम जैसे किसी प्रोडक्ट को यूज करेगा जिसमें अल्कोहल की मात्रा हो। ऐसा करने पर ब्रीथ एनालाइजर टेस्ट पॉजिटिव आ सकता है। कोई भी क्रू मेंबर अगर इस तरह की दवाएं ले रहा है तो उसे फ्लाइट के लिए आने से पहले कंपनी के डॉक्टर से सलाह लेनी होगी। बता दें कि भारतीय एयरलाइंस के क्रू मेंबर्स और पायलट के लिए शराब से जुड़े रुल्स बहुत सख्त है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com