पति के प्राणघातक हमले में घायल पत्नी की मौत -पति ने पत्नी पर हमला करने के बाद स्वयं जहर खाकर दी थी जान
खटीमा। छह दिन पूर्व पति के प्राणघातक हमले में गंभीर रूप से घायल पत्नी ने भी उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पति ने पत्नी पर हमला करने के बाद स्वयं जहर खाकर जान दे दी थी। चार फरवरी की रात्रि चकरपुर (बिल्हरी) में पति ने पत्नी पर प्राणघातक हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया और स्वयं जहर खाकर जान दे दी। ग्रामीण एवं रिश्तेदार की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर घायल महिला को पुलिस ने आपातकालीन सेवा 108 से उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने महिला की हालत गंभीर होने पर सुशीला तिवारी अस्पताल रिफर कर दिया था।
चकरपुर(बिल्हरी) थरूवाट एवं मूल निवासी ग्राम जाख पंत पिथौरागढ़ रिटायर्ड इंस्पेक्टर नर बहादुर अपने दो पुत्रों व पुत्रवधुओं के साथ रहते थे। पिता की तबीयत खराब होने से छोटा पुत्र सुनील उन्हें हल्द्वानी उपचार के लिए गया था। घर बड़ा पुत्र राज बहादुर (45) उसकी पत्नी आशा देवी (40) थे। 5 फरवरी की सुबह पड़ोसियों ने दरवाजा न खुलने पर दरवाजा खटखाया तो कोई आवाज नहीं आई। वहीं हल्द्वानी से परिजनों का फोन रिसीव न होने पर उन्होंने रिश्तेदारों को फोन किया कि पुत्र व बहु फोन नही उठा रहे हैं। इस पर रिश्तेदार भी घर पहुंचे वहां पहले से ही पड़ोसी मौजूद थे। दरवाजा काफी खटखटाने के बाद भी कोई आवाज नहीं आई तो रिश्तेदारों व पड़ोसियों ने चकरपुर पुलिस चौकी में सूचना दी। चैकी प्रभारी प्रियांशु जोशी मौके पर पहुंचे और दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे तो आशा देवी गंभीर रूप से बैड पर घायल पड़ी थी तथा राज बहादुर फर्श में मृत अवस्था में पड़ा मिला। पुलिस ने घायल आशा को आपातकालीन सेवा 108 से उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर रिफर कर दिया। शनिवार को घायल आशा देवी की सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में उपचार के दौरान मौत हो गई। चकरपुर पुलिस चैकी प्रभारी प्रियांशु जोशी ने बताया कि घायल महिला की हल्द्वानी में उपचार के दौरान मौत हो गई है। शव देर शाम तक पहुंचने की उम्मीद है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com