बिना डिग्री के संचालित हो रही थी क्लिनिक, सील – लगाया 10 हजार का जुर्माना
हल्द्वानी। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गुरुवार को बनभूलपुरा क्षेत्र में संचालित एक क्लीनिक को सीज कर उस पर 10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। एसीएमओ डॉ. श्वेता भंडारी ने बताया कि विभाग को बनभूलपुरा में अवैध तरीके से क्लीनिक संचालित होने की शिकायत मिली थी।
इस पर एसीएमओ ने गुरुवार को टीम के साथ मोहम्मदी चौक स्थित हसन क्लीनिक में छापा मारा। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जांच में पाया कि क्लीनिक का संचालन बिना किसी वैध डिग्री के किया जा रहा था। मौके पर ही क्लीनिक को सील कर संचालक पर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। एसीएमओ ने बताया कि संचालक को तीन दिन के अंदर वैध प्रपत्र कार्यालय में प्रस्तुत करने होंगे। कार्रवाई के दौरान वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डॉ. राहुल लसपाल व राघवेंद्र रावत आदि मौजूद रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com