ऑनलाइन जॉब का झांसा: इंस्टाग्राम के जरिए महिला से 17 लाख से ज्यादा की ठगी

हल्द्वानी। इंस्टाग्राम पर ऑनलाइन जॉब का झांसा देकर ठगों ने महिला से करीब 17 लाख 62 हजार रुपए से अधिक की ठगी कर ली। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, पूरनपुर नैनवाल कमलुवागांजा निवासी दीपा देवी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह इंस्टाग्राम का नियमित इस्तेमाल करती हैं। कुछ दिन पहले उनके इंस्टाग्राम पर एक ऑनलाइन जॉब से जुड़ा लिंक आया जिसे उन्होंने खोल लिया। इसके बाद उन्हें एक कॉल आया, जिसमें कॉल करने वाले ने टेलीग्राम ऐप डाउनलोड कर जॉब प्रक्रिया में शामिल होने को कहा।
महिला ने निर्देशों के अनुसार टेलीग्राम डाउनलोड किया, जहां एक व्यक्ति ने शुरुआत में 800 रुपए जमा करने को कहा। कुछ देर बाद उनके खाते में 1030 रुपए वापस आ गए, जिससे उन्हें भरोसा हो गया। इसके बाद ठग ने उन्हें बड़े-बड़े अमाउंट्स दिखाकर विश्वास में ले लिया।
धीरे-धीरे महिला ने 7000, 20,000, 50,000, 80,000 और 9,30,000 रुपए तक की रकम उनके बताए खातों में जमा कर दी। बाद में जब उन्होंने रकम निकालने की कोशिश की तो बताया गया कि खाता फ्रीज हो गया है, और पैसे वापस पाने के लिए और रकम जमा करनी होगी। इस तरह ठगों ने अलग-अलग किश्तों में उनसे कुल 17,62,561 रुपए हड़प लिए।
जब लगातार पैसे मांगने के बावजूद कोई रकम वापस नहीं मिली, तब जाकर महिला को ठगी का एहसास हुआ। मुखानी थानाध्यक्ष दिनेश जोशी ने बताया कि महिला की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और साइबर ठगों की तलाश शुरू कर दी गई है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com