अनियंत्रित पिकअप की टक्कर से महिला की मौत, चालक गिरफ्तार

बागेश्वर। अनियंत्रित पिकअप वाहन ने राहगीर महिला को टक्कर मार दी जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। भीड़ ने पिकअप चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
बुधवार दोपहर करीब दो बजे बिलौना में पिकअप वाहन यूके02सीए -1101 ने 52 वर्षीय महिला भागुली देवी पत्नी प्रेम सिंह को टक्कर मार दी, जिससे महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना स्थल पर जुटी भीड़ ने पिकअप चालक संतोष पांडे पुत्र शंकर पांडे को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। वहीँ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए जिला अस्पताल भेजा। बताया जा रहा है कि मृतक महिला गरुड़ से वापस अपने घर बिलौना जा रही थी। तभी नशे में वाहन चला रहे पिकअप चालक ने महिला को रौंद दिया। घटना के बाद मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे। लोगों ने बताया कि मृतक महिला के चार बच्चे दो बेटे व दो बेटियां है। दोनों बेटे बाहर नौकरी करते है, वहीँ घटना के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com