घर से दूध लेने निकली महिला नंधौर नदी में गिरी, मौत

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। घर से दूध लेने निकली महिला एक हादसे का शिकार हो गई। लगातार हो रही बारिश के कारण उफान पर आई नंधौर नदी में गिरने से महिला की मौत हो गई। दो किलोमीटर दूर किसी व्यक्ति ने महिला का शव देखा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को नदी से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

लाखनमंडी चोरगलिया निवासी ममता पोखरिया (45) पत्नी राम दत्त पोखरिया अपने परिवार के साथ हल्द्वानी में रहती थी। परिजनों के अनुसार ममता रोजाना सुबह 4.30 से 5 बजे के बीच घर से दूध लेने जाती थी। रविवार सुबह भी वह घर से निकली लेकिन जब देर तक नहीं लौटी तो परिवार ने उसकी तलाश शुरू की। कुछ समय बाद, सुनारखेड़ा के पास स्थित नंधौर नदी में ममता का शव एक स्थानीय व्यक्ति ने देखा और पुलिस को सूचित किया। पुलिस मौके पर पहुंची और तेज बहाव के बीच से शव को बाहर निकाला। चोरगलिया थानाध्यक्ष राजेश जोशी ने बताया कि संभवत महिला का पैर फिसल गया या फिर वह नदी के तेज बहाव में बह गई जिससे उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  फसल बर्बाद करने पर जंगली सुअर और नील गाय को मारने की मिली अनुमति
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119