महिला ने दिया एक साथ चार बच्चों को जन्म, अब सात बच्चों की बनीं मां

महाराष्ट्र के सतारा ज़िले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहाँ कोरेगांव तालुका की रहने वाली 27 वर्षीय काजल विकास खाकुर्डिया ने एक साथ चार बच्चों को जन्म दिया। इनमें तीन बेटियां और एक बेटा शामिल हैं।
काजल को प्रसव पीड़ा होने पर क्रांतिसिंह नाना पाटिल सरकारी जिला अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों की टीम ने उनका सफलतापूर्वक सी-सेक्शन ऑपरेशन किया। डिलीवरी के बाद काजल और उनके चारों बच्चे स्वस्थ बताए जा रहे हैं, हालांकि बच्चों का वजन सामान्य से कम (1200 से 1600 ग्राम के बीच) होने के कारण उन्हें आईसीयू में रखा गया है। काजल की इससे पहले दो बार डिलीवरी कर चुकी हैं। पहली बार उन्होंने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था और दूसरी बार एक बेटी को। इस तरह अब तक तीन बार डिलीवरी में काजल सात बच्चों की मां बन चुकी हैं।
काजल के पति विकास, जो मूल रूप से गुजरात के रहने वाले हैं और पुणे में राजमिस्त्री का काम करते हैं, परिवार में आई इस खुशखबरी से बेहद उत्साहित हैं। एक साथ चार बच्चों के जन्म से परिवार और रिश्तेदारों में जश्न का माहौल है। डिलीवरी कराने वाली डॉक्टरों की टीम ने बताया कि ऑपरेशन से पहले उन्हें थोड़ी चिंता थी, लेकिन सफल प्रसव के बाद उन्होंने राहत की सांस ली।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com