महिला एवं सामाजिक जागरूकता कल्याण समिति ने किया पौधरोपण
हल्द्वानी। समाजिक जागता कल्याण समिति कार्यालय में समिति की अध्यक्ष डा.उषा नरेंद्र जैन ने पौधे वितरण का कार्यक्रम किया गया जिसमें बहुत सारे औषधीय पौधे जैसे नीम,एलोवेरा,पुदीना,तुलसी, पत्थरचट्टा,फूल के पौधे,डेकोरेशन वाले पौधे, सोदार पौधे व बहुत सारे ऐसे छायादार पौधे वितरित किए गए।
साथ ही सभी महिलाओं को पौधों को सही तरह से देखभाल करने व पौधे बड़े होने के बाद उनके साथ फोटो खींचकर भेजने की बात भी कही। साथ ही डा.जैन ने पर्यावरण संरक्षण की बात कहते हुए सभी को जागरूक किया की हम सबको अपने पर्यावरण की रक्षा करनी है एक- एक जागेंगे और फिर एक -एक को जगांएंगे अपनी भूमिका सब निभाएंगे तो हमारा पर्यावरण हरा भरा रहेगा,चारों तरह फुलवारी होगी,साफ सुथरा होगा।
साथ ही उन्होंने सभी को समझाया की अपने ही घरों के डिब्बे हम कई बार इधर-उधर कर देते है उनमें हम पौधे अपने आंगन में,अपने छत में लगा सकते है।
इस कार्यक्रम में राधा सुभाष,कविता रावत,सुमन तिवारी,ममता नेगी, रूपा,दुर्गा,स्वेता, नीरमती,भावना जोशी,पुष्पा,सुमित्रा, प्रतिमा,मीना,सुशीलाजी आदि महिलाएं उपस्थित रही।
सभी ने एक कविता के माध्यम से संकल्प लिया है,पर्यावरण को बचाने की।
मिलकर आज ये कसम खाते हैं,
पर्यावरण को स्वच्छ बनाते है।
मिलकर आज ये कसम खाते हैं,
प्रदूषण को दूर भगाते हैं।
हमने अपनी जरूरतों के लिए,
वातावरण को कितना दूषित किया है,
फिर भी पर्यावरण ने तुझे सब कुछ दिया है।
प्राण दायनी तत्वों जल, वायु और मिट्टी से,
हमारा जीवन का उद्दार किया है।
फिर भी मानव पेड़ काटता है,
अपने जीवन को संकट में डालता है।
पर्यावरण न होता तो जीवन मे रंग कहाँ से होते,
पर्यावरण को स्वच्छ बनाये हमारा प्रथम कर्त्तव्य है।
आओ मिलकर कसम खाते हैं,
पर्यावरण को स्वच्छ बनाते हैं।
आज मिलकर कसम खाते है,
प्रदूषण को दूर भगाते हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com