मासूम संग नानकसागर डैम में कूदी महिला, युवकों ने बचाया

Fast News Uttarakhand - Latest Uttarakhand News in Hindi
खबर शेयर करें

रुद्रपुर। नानकसागर जलाशय में बीते गुरुवार को अपने एक वर्ष के बच्चे के साथ कूदी महिला को अपने जान की परवाह न करते हुए तीन युवकों ने बचा लिया। बच्चा कुछ देर तक डूबे रहने के कारण चिंताजनक हालत में था। उसके मुंह से पानी निकाला गया और बाद में अस्पताल ले गए। इलाज के बाद मां-बेटे खतरे से बाहर हैं।

शुक्रवार को पूर्व विधायक डॉ. प्रेम सिंह राणा के नेतृत्व में क्षेत्र के लोगों ने तीनों युवकों को सम्मानित किया। गुरुवार को ग्राम सुनखरी निवासी महिला ने अपने एक वर्ष के पुत्र के साथ नानकसागर जलाशय में छलांग लगा दी। बताया जा रहा है कि महिला पारिवारिक विवाद के बाद घर से जलाशय में कूदने की बात कहकर निकली थी। महिला के पीछे उसका भतीजा बुआ के जलाशय में कूदने की बात बताते हुए चीखने लगा। इस पर महिला और बच्चे को बचाने के लिए वहां घूम रहे कुशाल सिंह, बॉबी सिंह निवासी सुंदरनगर, जसविंदर सिंह निवासी पंजाब ने अपने जान की परवाह न करते हुए नानकसागर में छलांग लगा दी।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  जवाहर ज्योति दमवाढूंगा वासियों के लिए ऐतिहासिक दिन : अजय भट्ट

तीनों युवकों ने महिला को बचा लिया, लेकिन मासूम बालक महिला की पकड़ से छूट गया और आगे बहते हुए करीब 50 मीटर आगे जाल में फंस गया। तीनों युवकों ने किसी तरह बहते बालक को जलाशय के अंदर से बाहर निकाला। उसके पेट में पानी भरने से सांस उखड़ने लगी थीं। कुशाल सिंह ने बच्चे को उल्टा कर पेट से पानी निकाला। उसने अपने मुंह से बच्चे के मुंह से पानी और गंदगी को खींचा। इससे बच्चे की सांस वापस आने लगी। तीनों युवक महिला और उसके बच्चे को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नानकमत्ता लाए। यहां डॉ. अरविंदर कुमार ने टीम के साथ बच्चे और महिला का इलाज किया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  बाप की करतूत से घर छोड़कर भागी तीन बेटियां -दिल्ली से सकुशल बरामद

प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. अरविंदर कुमार के अनुसार, बच्चे को नाजुक हालात में अस्पताल लाया गया था। युवकों ने तत्काल पेट से पानी निकालकर उसकी जान बचा दी। जरा भी देर होने पर जान जा सकती थी। उन्होंने बताया कि मां-बेटे दोनों खतरे से बाहर हैं। शुक्रवार को पूर्व विधायक डॉ. प्रेम सिंह राणा, डॉ. एस खाती, देवेंद्र सिंह, हरनीत सिंह ने तीनों बहादुर युवकों को सम्मानित किया।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119