ग्राम पंचायत किशनपुर सकुलिया में कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के चिकित्सकों ने कराया योग

खबर शेयर करें

मोटाहल्दू। विश्व योग दिवस पर ग्राम सभा किशनपुर सकुलिया के बकुलिया गांव में कैलाश गौला के आवास पर मेडिकल कालेज हल्द्वानी के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष के दिशा-निर्देशन में योग शिविर का आयोजन डा. साधाना अवस्थी द्वारा कराया गया। जिसमें ग्राम प्रधान विपिन जोशी के सहयोग एवं मार्गदर्शन में उपस्थित ग्रामीणों को प्राणायाम की महत्ता बताते हुए विभिन्न आसन एवं प्राणायामों का प्रशिक्षण दिया गया।

फिर उक्त कार्यक्रम में डॉ. प्रीता प्रिया ने जटिल रोगों से निजात पाने एवं प्रतिरक्षण क्षमता बढ़ाने हेतु विभिन्न आसन एवं मुद्राएं सिखाई। एपी सिंह ने दैनिक जीवन में योग साधना की महता को बताते हुए कहा कि योग एवं आसन मानसिक स्वास्थ्य के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। इस मौके पर टीम के अन्य सदस्यों में डॉ. आशीष मठपाल, हर्षित बिष्ट एवं डा. हितेश जोशी के साथ ही प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मोटाहल्दू के स्वास्थ्य पर्यवेक्षक राजेन्द्र सिंह मनराल के अलावा क्षेत्र के तमाम ग्रामीण उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  रिटायर्ड जवान बनकर मुक्तेश्वर के युवक को जहरखुरानी ने शिकार बनाया
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119