बस की टक्कर से युवक की मौत, अज्ञात चालक पर मुकदमा दर्ज
दिनेशपुर। बस से कुचलकर मारे गए रुद्रपुर निवासी युवक की पत्नी की तहरीर पर थाना पुलिस ने अज्ञात बस चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार जगतपुरा वार्ड नंबर पांच, रुद्रपुर निवासी मिनती मंडल ने थाने में दी तहरीर में बताया कि 28 नवंबर को वह अपने पति शंकर मंडल (38) और बच्चों के साथ मायके चण्डीपुर गांव आई थी। देर शाम शंकर मंडल अपने जीजा समीर के साथ बाइक से कालीनगर बाजार गए थे। बाजार पहुंचने पर बाइक सड़क किनारे खड़ी कर जीजा सामान लेने चले गए, जबकि शंकर मंडल बाइक के पास ही खड़े थे।
इसी दौरान दिनेशपुर की ओर से तेज गति और लापरवाही से आ रही एक बस ने बाइक समेत शंकर मंडल को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में उनके सिर में गंभीर चोट आई और वह बुरी तरह घायल हो गए। घटना के बाद चालक बस छोड़कर मौके से फरार हो गया। आसपास मौजूद लोगों ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
थाना पुलिस ने अज्ञात बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के साथ ही फरार चालक और बस की तलाश में जुटी हुई है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com
हल्द्वानी में महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में गुमशुदगी, पुलिस तलाश में जुटी
मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर प्रदेशभर में चलेगा ‘जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार’ अभियान