सड़क किनारे खड़े युवक की कार की टक्कर से मौत

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। नेशनल हाईवे 309 रामनगर-काशीपुर मार्ग पर बुधवार की देर रात ग्राम चिल्किया के समीप सड़क किनारे खड़े एक ट्रांसपोर्टर को अज्ञात कार के चालक ने तेज व लापरवाही से वाहन चलाते हुए टक्कर मारते हुए उसे मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है। घटना के संबंध में लखीमपुर खीरी उत्तर प्रदेश निवासी हुबाब मोहम्मद खान ने बताया कि उनका नाती अफगान अली 24 पुत्र फैयाज अली अपने वाहन में गेहूं लेकर रामनगर के ग्राम चिल्किया में स्थित एक राइस मिल जा रहा था, उन्होंने बताया कि रात होने के कारण राइस मिल में गेहूं नहीं उतर सका, जिस कारण उनके नाती अफगान अली ने गाड़ी को सड़क किनारे खड़ी कर दी और खुद भी सड़क किनारे खड़ा था।

आरोप लगाया कि इसी बीच एक अज्ञात कर चालक तेजी व लापरवाही से उनके नाती को टक्कर मार दी। दुर्घटना में इस कार के भी परखच्चे उड़ गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए रामनगर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गुरुवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं परिजनों ने पुलिस से दुर्घटना में शामिल कार चालक के खिलाफ कार्रवाई करने के साथ ही न्याय की गुहार लगाई है। कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक मोहम्मद यूनुस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। तहरीर मिलने पर आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119