खंड शिक्षा अधिकारी को दिया युवक मंगल दल ननोली ने ज्ञापन-

खबर शेयर करें

गंगोलीहाट से हरगोविंद रावल

प्राथमिक विद्यालय ननोली में पांच अध्यापकों की नियुक्ति की मांग-

30 बच्चों पर मात्र एक अध्यापक का मामला-

गंगोलीहाट के सुदूरवर्ती गांव के प्राथमिक विद्यालय ननोली मे 30 बच्चों पर मात्र एक अध्यापक की नियुक्ति से अध्यापन ना होने से विद्यालय संचालन मे अवरोध पैदा हो रहा है और प्राथमिक विद्यालय ननोली में अध्ययनरत 30 बच्चों का भविष्य अंधकार में हो गया है। युवक मगल दल ननोली के अध्यक्ष भगवान सिंह डोभाल के नेतृत्व में ग्रामीणों ने गंगोलीहाट के खंड शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है । ज्ञापन में कहा गया है कि ननोली प्राथमिक विद्यालय में 30 बच्चे अध्ययनरत है और इतने बच्चों को पढ़ाने के लिए एक मात्र अध्यापक है जबकि विद्यालय मे1 से लेकर पांचवी तक की कक्षाएं संचालित हो रही हैं ।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  दि मास्टर्स स्कूल पनियाली में धूमधाम से मनाया राज्य स्थापना दिवस

मात्र एक अध्यापक के भरोसे पांच कक्षाओं के संचालन से बच्चों की पढ़ाई में रुकावट आ रही है। युवक मंगल दल ननोली ने कहा है कि विद्यालय के एकमात्र अध्यापक को विद्यालय के कार्य हेतु सरकारी डांक सहित कई सरकारी कार्यो के लिए जाना पड़ता है उस दिन स्कूल बंद रहता है। जिसके कारण बच्चों की प्रतिदिन होने वाली पढ़ाई में रुकावट आ रही है । वही युवक मंगल दल ने कहा है कि उक्त प्राथमिक विद्यालय में एक वर्ष से अधिक समय से एक ही अध्यापक नियुक्त हैं । जिससे क्षेत्रीय जनता मे भारी रोष बना हुआ है। इसलिए उक्त विद्यालय मे पाँच अध्यापक नियुक्त किये जाय जिससे विद्यालय का पठन-पाठन सुचारु रुप से चल सके । वही नवयुवक मंगल दल ननोली ने चेतावनी दी है कि शीघ्र उक्त विद्यालय में कूल 5 अध्यापकों की नियुक्ति की जाए अन्यथा नव युवक मगल दल और समस्त ग्रामवासी ननोली आंदोलन के लिए बाध्य होंगे । ज्ञापन देने वालों में नव युवक मंगल दल ननोली के अध्यक्ष भगवान सिंह डोबाल , कुंदन सिंह डोबाल, विनोद सिंह डोबाल ,हरीश सिंह डोबाल , सुनील सिंह डोबाल व दीपक सिंह डोबाल मौजूद रहे ।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119