पड़ोस के गांव मे शादी समारोह मे शामिल होने गया युवक लापता-

खबर शेयर करें

अस्कोट : महेश पाल

तीन दिन बीत जाने के बाद भी ग्रामीण व पुलिस नही लगा पायी कोई सुराग-

पुलिस प्रशासन डाँ-ग स्क्वायड की ले रहा है मदद-

अस्कोट के बैड़ा निवासी 25 वर्षीय गौरव उपाध्याय सोमवार पड़ोस के गांव रसगाड़ी मे शादी समारोह मे शामिल होने गया था।प्रत्यक्षदर्शियो के अनुसार वह रात को 10 बजे के करीब घर को वापस निकल गया था लेकिन पास मे ही पैदल दूरी पर अपने घर नही पहुंच पाया। घरवालों और ग्रामीणों की खोजबीन के बाद भी कोई पता ना चलने पर मंगलवार सुबह गौरव के दादा भवानी दत्त उपाध्याय और मां की तरफ से अस्कोट थाने मे एफआईआर दर्ज करायी गयी।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक -कहा, आरोपी होने या दोषी ठहराए जाने पर भी घर तोडना सही नहीं


थानाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र पाण्डे के नेतृत्व मे पुलिस टीम ग्रामीणों के साथ मिल कर खोजबीन कर रही है।थानाध्यक्ष पाण्डे ने बताया कि सभी सम्भावित जगहो पर पूछताछ कर ली गयी है अब डाँग स्क्वाइड की मदद ली जा रही है।लापता होने का मामला काफी संवेदशील है जिसे गम्भीरता से लिया जा रहा है हर सम्भावना पर गौर किया जा रहा है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  मामा पर नाबालिग भांजी को भगाने का आरोप, मुकदमा दर्ज

ज्ञात हो कि चार माह पूर्व भी अस्कोट बीआरओ मे कार्यरत लापता युवक का अभी तक कोई सुराग नही मिल पाया है।इस दूसरी घटना से क्षेत्रवासियों मे अनेक भ्रांतिया एवं दहशत का माहौल है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119