दिनेशपुर में युवक ने फांसी लगाकर दी जान -पारिवारिक विवाद बताया जा रहा कारण

दिनेशपुर के वार्ड एक गांधीनगर में रविवार को एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। जानकारी के अनुसार श्यामल मिस्त्री (28) पुत्र सहदेव अपने कमरे में फंदे से लटका मिला। वार्ड सभासद राखाल मंडल की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
परिजनों ने बताया कि श्यामल मेहनत-मजदूरी करता था। उसका एक छोटा बच्चा है और पिछले कुछ समय से पत्नी से विवाद चल रहा था। पत्नी इन दिनों मायके में रह रही थी। इसी पारिवारिक कलह और मानसिक अवसाद के चलते युवक ने आत्महत्या कर ली।
मृतक के बड़े भाई ने बताया कि दुर्गा पूजा के समय पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ था। शनिवार को जब वह अपनी पत्नी को घर लाने गया, तो उसने आने से इंकार कर दिया। इससे आहत होकर श्यामल ने रविवार को फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।
जांच कर रहे उपनिरीक्षक प्रदीप भट्ट ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के वास्तविक कारणों की पुष्टि हो सकेगी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com