रामनगर में युवक ने फांसी लगाकर दी जान, घर में मचा कोहराम

खबर शेयर करें

रामनगर। जस्सागांजा निवासी 35 वर्षीय राम सिंह पुत्र चन्दन सिंह ने अज्ञात कारणों के चलते मंगलवार सुबह घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया।

बताया गया है कि घटना के समय राम सिंह की पत्नी घर पर मौजूद नहीं थी। वह किसी बात पर नाराज़ होकर कुछ समय पहले घर छोड़कर चली गई थी और बच्चों के साथ बाहर रह रही थी। इसी बीच मंगलवार सुबह राम सिंह ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  जागेश्वर धाम के लिए 27 वरिष्ठ तीर्थयात्रियों का पहला दल रवाना -सीडीओ अभिनव शाह ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सरकारी अस्पताल रामनगर की मोर्चरी में रखवाया है। वरिष्ठ उप निरीक्षक मोहम्मद यूनुस ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम बुधवार सुबह किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मृतक मजदूरी करता था। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119