तीन मंजिला मकान की छत से गिरकर युवक की मौत


हल्द्वानी। एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में तीन मंजिला मकान की छत से गिरकर मौत हो गई। घटना शुक्रवार देर रात की बताई जा रही है, लेकिन इसका पता शनिवार सुबह चला। फिलहाल पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।जानकारी के अनुसार मनोज आर्या (30) पुत्र गिरीश आर्य मूलरूप से काफलीगैर बागेश्वर का रहने वाला था। वह हल्द्वानी स्थित कुमाऊं रेडियोज में वाहन चालक के रूप में कार्यरत था और रामपुर रोड हरिपुर मोतिया स्थित रेडियोज के गोदाम में रहकर उसकी देखरेख करता था। बताया जा रहा कि मनोज आर्य गोदाम के भीतर बने तीन मंजिला मकान में अकेले रहता था।
आसपास लोगों के द्वारा बताया जा रहा कि बीते शुक्रवार रात भोजन करने के बाद मनोज आर्य अपने कमरे तीसरी मंजिल की छत पर चला गया। जहां रेलिंग नहीं थी। आशंका जताई जा रही है कि इसी दौरान वह नीचे गिर गया। मनोज के भाई ने बताया कि सुबह जब उन्होंने उसे फोन किया तो कोई जवाब नहीं मिला। चिंता होने पर वह खुद गोदाम पहुंचे। मुख्य द्वार पर ताला लगा हुआ था, इसलिए उन्होंने दीवार पर चढ़कर अंदर देखा तो मनोज खून से लथपथ हालत में फर्श पर पड़ा था। तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
सूचना पर कोतवाल राजेश कुमार यादव मय टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला हादसा प्रतीत हो रहा है, लेकिन कोई प्रत्यक्षदर्शी न होने के कारण हत्या की आशंका को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। फिलहाल मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com