सड़क हादसे में युवक की मौत, साथी गंभीर घायल
रामनगर। रविवार शाम दाढ़ियाल रोड, अकबरपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसे में मोहल्ला खताड़ी निवासी फरीद कुरैशी (26) की मौत हो गई, जबकि उसका साथी राशिद गंभीर रूप से घायल हो गया। फरीद अपनी बहन से मिलने ग्राम आलेपुर टांडा, जिला रामपुर गया था। लौटते समय वह फरीदनगर निवासी राशिद के साथ बाइक से रामनगर आ रहा था, तभी उनकी बाइक सड़क किनारे खड़े एक वाहन से टकरा गई।
हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल काशीपुर के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद मुरादाबाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। मुरादाबाद में इलाज के दौरान फरीद ने दम तोड़ दिया, जबकि राशिद का उपचार जारी है।
फरीद कुरैशी सात भाई-बहनों में चौथे नंबर पर था। पड़ोसी फरीद अहमद ने बताया कि फरीद और उसके पिता ठेकेदारी के साथ-साथ पर्वतीय क्षेत्रों से भैंसें लाकर रामनगर में बेचने का कार्य करते थे। कुछ ही दिनों में फरीद की मंगनी होने वाली थी। सोमवार दोपहर नमाजे जनाजा के बाद उसे स्थानीय कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया। हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com
ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी भीमताल में आयोजित हुआ सतर्कता जागरूकता कार्यक्रम
राज्य स्थापना दिवस पर आयोजित पूर्व सैनिक सम्मेलन को सांसद अजय भट्ट ने दी शुभकामनाएं
मोटाहल्दू की हर्षिता कविदयाल को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गोल्ड मेडल से किया सम्मानित