जंगली सब्जी लिंगुणा खाने से एक की मौत

खबर शेयर करें

चंपावत
यहां से 35 किलोमीटर दूर खटोली गांव में जंगली लिगड़े खाने से दो भाइयों के परिवार में 7 लोगों की तबीयत खराब हो गई जबकि एक किशोर की मौत भी हो गई है बाकी बीमार लोगों की हालत खराब होने के चलते उन्हें जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है जहां उनका उपचार चल रहा है। ।प्राप्त जानकारी के अनुसार खटोली गांव के रहने वाले कमल सिंह और उनके भाई पान सिंह को उनके रिश्तेदार जंगली लिंगुड़ा देकर गए थे 8 जुलाई को दिन में कमल सिंह के परिवार ने और शाम को पान सिंह के परिवार ने जंगली लंगड़े बनाकर खाए। जिसके बाद कमल सिंह के पुत्र अंकित सिंह 11 वर्ष, संजय 17 वर्ष, पुत्री रिया 14 वर्ष की तबीयत खराब हो गई वही दूसरे भाई पान सिंह के परिवार में पत्नी शांति देवी 40 वर्ष, पुत्री सरोज 18 वर्ष, पुत्र भोला सिंह 13 वर्ष, उत्तम सिंह 22 वर्ष और पवन सिंह 16 वर्ष की तबीयत खराब हो गई।
जब आसपास के लोगों को पूरे परिवार के स्वास्थ्य खराब होने में पता चला तो उन्हें लगा कि कोई देवता का चक्कर है इस बीच पान सिंह के पुत्र पवन सिंह की तबीयत ज्यादा बिगड़ने लगी उसको उल्टी दस्त होने लगे तो ग्रामीणों ने झाड़-फूंक शुरू कर दिया लेकिन शाम को पवन की मौत हो गई। जिसके बाद तत्काल ग्रामीण और परिवारों के अन्य लोगों ने उन्हें जिला अस्पताल ले जाने के लिए कवायद शुरू की रात 1:30 बजे वह जिला अस्पताल पहुंचे जहां सभी को भर्ती कराया गया है फिलहाल सभी का उपचार चल रहा है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  दुष्कर्म के बाद फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने 16 दिन बाद शाहजहांपुर यूपी से पकड़ा
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119