कार से तस्करी की जा रही 1.60 लाख की शराब पकड़ी, वाहन चालक गिरफ्तार, कार सीज
अल्मोड़ा। लमगड़ा थानांतर्गत पुलिस ने 01.60 लाख रुपये की अंग्रेजी शराब पकड़ी है। जिसकी स्विप्ट कार से तस्करी हो रही थी। पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार करते हुए कार को सीज कर दिया है। जिले के लमगड़ा थाना अंतर्गत थानाध्यक्ष दिनेश नाथ महंत के नेतृत्व में चले पुलिस के चेकिंग अभियान के दौरान ग्राम पुभांऊ से करीब 04 किमी आगे भनोली की तरफ से आ रही स्विफ्ट कार संख्या एचआर 46 ई9330 को रोककर चेक किया, तो उसके चालक मनोज कुमार पुत्र स्व. गोधन सिंह, निवासी ग्राम पुभांऊ, लमगड़ा, जिला अल्मोड़ा के कब्जे से अंग्रेजी शराब की 17 पेटियां बरामद हुईं।
बरामद शराब की कीमत 1.60 लाख रुपये है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए शराब तस्करी में प्रयुक्त कार को सीज कर लिया। थाना लमगड़ा में आरोपी के विरुद्ध धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई। पुलिस टीम में उप निरीक्षक संतोष तिवारी, हेड कांस्टेबल प्रदीप रौतेला व संजय कुमार एवं कांस्टेबल अर्जुन लाल शामिल रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com