खाद्य सुरक्षा विभाग अल्मोड़ा ने 15 नमूने जांच को भेजे

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा। खाद्य सुरक्षा विभाग अल्मोड़ा द्वारा आगामी होली त्यौहार की दृष्टिगत विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है। रविवार को लोधिया चैक पोस्ट पर आपूर्ति कर रहे वाहन का सघन निरीक्षण किया गया। जनपद से बाहर से आ रहे खाद्य पदार्थों के नमूने संग्रहित किये गये। होली त्यौहार के दृष्टिगत दूध और उत्पाद पर विशेष  निगरानी की जा रही है।

इस निरीक्षण में 15 खाद्य नमूने संग्रहित किए गए। जिसमें विशेष कर दूध, दही, पनीर, मिठाई, नमकीन इत्यादि के सैंपल संग्रहित कर अधिकृत प्रयोगशाला रुद्रपुर को प्रेषित किए गए। यदि उक्त सैंपल जांच पर विफल रहते हैं तो संबंधित विक्रेता के खिलाफ खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम के सुसंगत धाराओं में विधिक कार्रवाई की जाएगी। आगामी त्यौहार की दृष्टिगत यह अभियान भविष्य में भी संचालित रहेगा। अभियान में खाद्य सुरक्षा अधिकारी नंदकिशोर द्वारा कार्रवाई की।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  ग्राफिक एरा भीमताल में मनाया शक्ति उत्सव
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119