बिना पुलिस सत्यापन किराएदार रखने वाले दो मकान मालिकों के 10-10 हजार के चालान

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा पुलिस द्वारा जनपद में बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन का अभियान जारी है। रविवार को प्रभारी निरीक्षक थाना द्वाराहाट राजेश कुमार यादव द्वारा थाना क्षेत्र में सत्यापन अभियान हेतु 02 अलग-अलग टीमों का गठन कर कस्बा, ग्रामीण क्षेत्र में सत्यापन अभियान चलाकर 21 लोगों का सत्यापन किया गया। अभियान के दौरान 02 मकान मालिकों द्वारा अपने किराएदार का पुलिस सत्यापन नहीं कराया था, जिस पर सम्बन्धित मकान मालिकों का पुलिस एक्ट में 10-10 हजार के कोर्ट चालान की कार्यवाही की गई।

इसके उपरांत थाना द्वाराहाट पुलिस द्वारा स्थानीय लोगों को किरायेदार सत्यापन के प्रति जागरुक करते हुए किरायेदार रखने से पूर्व अनिवार्य रुप से पुलिस सत्यापन कराने, बिना पुलिस सत्यापन के किरायेदार रखने पर मकान मालिक के विरुद्ध होने वाली चालानी कार्यवाही की जानकारी देकर बिना सत्यापन के किरायेदार नहीं रखने की सख्त हिदायत दी गई।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119