चिकित्सा प्रतिपूर्ति का अधिक बिल भेजने वाले राज्य के 10 अस्पताल ईएसआई निदेशालय से निलंबित

खबर शेयर करें

देहरादून। ईएसआई से इलाज की चिकित्सा प्रतिपूर्ति का अधिक बिल भेजने वाले राज्य के 10 अस्पतालों को ईएसआई निदेशालय ने निलंबित कर दिया है। इनमें काशीपुर के तीन अस्पताल भी शामिल हैं। अब यहां ईएसआई से इलाज नहीं होगा। हालांकि, जो मरीज यहां पहले से भर्ती हैं, उनका उपचार जारी रहेगा।

ईएसआई निदेशक दीप्ति सिंह की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, वित्तीय वर्ष 2023-24 में अनुबंधित चिकित्सा संस्थानों के यूटीआई पोर्टल पर जमा किए गए बिलों की समीक्षा की गई।जो दावा कर रहे हैं, वह उपचार के व्यय से कहीं अधिक है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  दिल्ली की महिला पर्यटकों से बाइक सवारों ने की छेड़छाड़

लिहाजा, सभी 10 अस्पतालों को तत्काल प्रभाव से ईएसआई से निलंबित कर दिया गया है।

कर्मचारी राज्य बीमा योजना निदेशालय ने अधिक बिल भेजने पर की कार्रवाई

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  योग फर्स्ट प्राइज मनी ताइक्वांडो एवं योग इंटर स्कूल ओपन चैम्पियनशिप में वंश बोरा ने जीता स्वर्ण पदक

इन अस्पताल प्रबंधनों को निर्देश दिए गए हैं कि वह एक माह के भीतर निदेशालय को अपना पक्ष उपलब्ध कराएं। आदेश में ये भी स्पष्ट किया गया कि इन अस्पतालों में ईएसआई से जिन मरीजों का इलाज चल रहा है, वह यथावत रहेगा।
इन अस्पतालों पर गिरी गाज

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  नशे में धुत कार चालक ने चेकिंग बैरियर तोड़ा, दरोगा की वर्दी फाड़ी

अनमोल अस्पताल, काशीपुर, ऊधमसिंह नगर

श्रीकृष्णा अस्पताल, काशीपुर, ऊधमसिंह नगर

केवीआर हास्पिटल, काशीपुर, ऊधमसिंह नगर

बालाजी अस्पताल, हल्द्वानी, नैनीताल

बृजलाल हास्पिटल, हल्द्वानी, नैनीताल

मेट्रो हॉस्पिटल एंड हार्ट इंस्टीट्यूट, हरिद्वार

वेलनगिरी हिल्स नर्सिंग होम, रुड़की, हरिद्वार

रैंकर्स अस्पताल, सलीमपुर बाईपास रोड, हरिद्वार

मेडिकेयर अस्पताल, सेलाकुई, देहरादून

कृष्णा मेडिकल सेंटर, डालनवाला, देहरादून

Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119