गौलापार क्षेत्र में 10 वर्षीय मासूम के हत्यारोपी 24 घंटे बाद भी पुलिस पकड़ से बाहर

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। गौलापार क्षेत्र में 10 वर्षीय मासूम अमित मौर्या की नृशंस हत्या के मामले में पुलिस हत्या के 24 घंटे बाद भी खुलासा नहीं कर पाई है। बीते सोमवार को लापता हुए मासूम का शव मंगलवार सुबह जिस हालत में मिला उससे हर किसी की रूह कांप उठी, शव आम के बगीचे में मिट्टी में दबा मिला, सिर और दाहिने हाथ की कलाई गायब थी।

परिजनों और ग्रामीणों का आक्रोश बुधवार को सडक़ों पर फूट पड़ा। तमाम लोग सुबह काठगोदाम चौकी पहुंचे और आरोपी की गिरफ्तारी व बच्चे के सिर व हाथ की हथेली बरामद की मांग को लेकर हाईवे जाम कर दिया, जिससे यातायात बाधित हो गया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  खुसखबरी : अब तीन हजार के पास से एनएचएआई के टोल प्लाजा पर पूरे साल टोल फ्री

आक्रोशित लोगों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। भीड़ बढ़ती देख पुलिस को मजबूरन लाठी फटकारनी पड़ी, जिसके बाद भीड़ तितर बितर हुई।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, भीमताल में धूमधाम से मनाया 79वां स्वतंत्रता दिवस


थाने के भीतर जिन संदिग्धों को पुलिस ने हिरासत में लिया था, उन्हें कुर्सियों पर बैठे देख परिजन और भडक़ उठे, उन्होंने आरोप लगाया कि इतनी जघन्य हत्या के बाद भी पुलिस सख्ती नहीं बरत रही है। अमित की मां बेटे की तस्वीर लिए झोली फैलाकर इंसाफ मांगती रही। कोतवाल के शाम चार बजे तक का समय मांगने के बावजूद पीडि़तों ने पुलिस की बात मानने से इनकार कर दिया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी युवक सहित परिवार के छह सदस्यों को हिरासत में लिया है, लेकिन शव के गायब हिस्से अब तक बरामद नहीं हो पाए हैं।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  सीएम धामी ने मुख्यमंत्री आवास में किया ध्वजारोहण

एसएसपी पीएन मीणा ने कहा कि संदेह के आधार पर हिरासत में लिए गए लोगों से गहन पूछताछ की जा रही है। सभी पहलुओं की जांच हो रही है और शीघ्र ही मामले का खुलासा किया जाएगा। 

Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119