जमीन की फर्जी रजिस्ट्री कर बुजुर्ग से 13.50 लाख हड़पे
देहरादून। दून में एक बुजुर्ग के नाम पर जमीन की फर्जी रजिस्ट्री कर उनसे 13.50 लाख रुपये हड़प दिया गया। करीब 06 साल पुराने मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पटेलनगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक कमल कुमार लुंठी ने बताया कि रामपाल निवासी राजमंजी मसूरी ने तहरीर दी कि वो अनुसूचित जाति से हैं और 2018 में मसूरी नगर पालिका से सुपरवाईजर पद से सेवानिवृत्त हुए। 2018 में ही उनकी मुलाकात दो भाई सतेंद्र प्रकाश बहुगुणा और देंवेंद्र प्रकाश दोनों निवासी ब्राहमणवाला देहरादून से हुई थी। दोनों ने उनकी मुलाकात सोनू गुप्ता निवासी आईएसबीटी, राम सिंह नेगी निवासी भटटागांव मसूरी रोड देहरादून, शहजाद निवासी टर्नर रोड देहरादून से कराई। आरोपियों ने दोनों को ब्रह्मणवाला में एक जमीन दिखाई। जमीन की रजिस्ट्री से पहले उनसे 13.50 लाख रुपये लिए गए।
22 अगस्त 2019 को देहरादून कोर्ट परिसर में उनके नाम पर रजिस्ट्री कराई गई। रजिस्ट्री में उनका नाम भूमि स्वामी के रूप में दर्ज किया गया। इसके बाद जब वो जमीन पर कब्जा लेने पहुंचे तो आसपास के कुछ लोगों ने इसपर आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि यह जमीन गलत तरीके से उन्हें बेची गई है। आरोप है कि इसके बाद उसने आरोपियों से बात की तो उन्होंने उसे जाति सूचक शब्द बोले। बाद में आरोपियों ने दूसरी जगह जमीन दिलाने की बात की, लेकिन उन्हें जमीन नहीं दी गई। आरोप है कि अब उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com
दिल्ली में लाल किला विस्फोट मामले में यूएपीए के तहत केस दर्ज, राजधानी में हाई अलर्ट
रेलवे ट्रैक किनारे कट्टे में मिली महिला की हत्या का खुलासा -शातिर ठेकेदार गिरफ्तार, महिला की हत्या कर झाड़ियों में छुपाया था शव