संदिग्ध परिस्थितियों के चलते 13 साल के बच्चे ने फांसी का फंदा बनाकर दी जान

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। संदिग्ध परिस्थितियों के चलते एक 13 साल के बच्चे ने फांसी का फंदा बनाकर अपनी जान दे दी। जिसके बाद मजिस्ट्रेट के आदेश पर पंचनामा भर बगैर पोस्टमार्टम शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। बताया जा रहा कि मोबाइल पर गेम खेलने की लत और परिजनों की डांट के चलते बच्चे ने यह कदम उठाया है।

फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।जानकारी के मुताबिक मुखानी थाना क्षेत्र के कमलुवागांजा निवासी शिवराज सिंह के 13 वर्षीय बेटे रविनेश बनकोटी ने रविवार शाम फांसी लगाई। परिजनों ने बेटे को फंदे से लटकते देखा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। आनन-फानन में परिजनों बच्चे को फंदे से उतार कर उपचार के लिए सुशीला तिवारी ले गए। जहां पर मौजूद चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। मजिस्ट्रेट के आदेश पर पंचनामा भर बगैर पोस्टमार्टम शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस पर गांधी जयंती मनाई
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119