उज्जैन महाकाल मंदिर में भस्म आरती के दौरान आग लगने से सेवकों समेत 14 पुजारी झुलसे
मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित महाकाल मंदिर में सोमवार को भस्म आरती के दौरान आग लगने से सेवकों समेत 14 पुजारी झुलस गये। उज्जैन के कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बताया कि आग सुबह 5:50 बजे लगी जब पूजा की थाली में गुलाल या रंगीन पाउडर गिर गया, जिसमें जलता हुआ कपूर था। मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि आग ‘गुलाल’ में मौजूद रसायनों के कारण लगी होगी।
कलेक्टर ने बताया कि आग उस समय लगी जब ‘गुलाल’ पूजा की थाली पर गिर गया, जिसमें जलता हुआ ‘कपूर’ था। बाद में आग फर्श पर पर फैल गयी और लपटों में तब्दील हो गयी। उन्होंने बताया कि कुछ घायलों का इलाज यहां जिला अस्पताल में चल रहा है, जबकि आठ अन्य ने इंदौर में इलाज की मांग की है। उन्होंने कहा कि मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए गए हैं, जो जिला पंचायत सीईओ मृणाल मीणा और अतिरिक्त कलेक्टर अनुकूल जैन द्वारा की जाएगी और तीन दिनों में रिपोर्ट सौंपी जाएगी। घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर इस घटना को बहुत दर्दनाक’ बताया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com