ओएलएक्स पर मोबाइल बेचने के नाम पर महिला से 16 हजार ठगे

ऑनलाइन मोबाइल बेचने के नाम पर एक महिला से एक साइबर ठग ने 16 हजार रुपये ठग लिए। पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। हरिद्वार गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के कृष्णानगर निवासी रितू ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 10 दिन पहले एक पुराना मोबाइल खरीदने के लिए ओएलएक्स साइट पर सर्च किया था। इसी बीच एक मोबाइल फोन पंसद आ गया।
इस मोबाइल की कीमत 20 हजार रुपये बताई गई थी। साइट पर दिए गए मोबाइल नंबर पर संपर्क किया। 16 हजार रुपये में मोबाइल तय हो गया। मोबाइल बेचने वाले ने बताया कि वह दिल्ली का निवासी है। उसे मजबूरी के कारण 50 हजार रुपये का फोन 16 हजार रुपये में बेचना पड़ रहा है। उसने ऑनलाइन पैमेंट करने के लिए कहा और कोरियर से मोबाइल भेजने की बात कही। पैमेंट करने के बाद भी आज तक मोबाइल नहीं आया है। अब उसका नंबर भी ऑफ आ रहा है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com